भारत नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद एंबुलेंस विगत 15 दिनों से खराब पड़ा है। जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है। बताते चलें कि एंबुलेंस का तीन पहिया जर्जर स्थिति में है। साथ ही एम्बुलेंस सरविशिंग के अभाव में खराब हो चुका है। एंबुलेंस सेवा ठप होने से गर्भवती महिलाओं समेत अन्य बीमार लोग जिन्हें एपीएचसी से रेफर किया जाता उन्हें परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओ को एंबुलेंस की सेवा नहीं मिलने से महिलाओं में काफी आक्रोश है। इस बावत एपीएचसी के प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि एंबुलेंस खराब होने की लिखित सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं एसीएस चंद्रकांत दुबे से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि इस प्रकार की कोई सूचना मुझे प्राप्त नहीं हुई है।
प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षकों से मिले के के पाठक, शिक्षा को प्रोफेशन नहीं, पैशन बनाने की दी सलाह