भागलपुर और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को शहरवासियों को इस अत्याधुनिक ट्रेन की सौगात दे सकते हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर पिटलाइन पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को ट्रेन का परीक्षण भी किया जाएगा। हालांकि, अभी रेलवे अधिकारी इस संबंध में किसी आधिकारिक जानकारी को साझा करने से बच रहे हैं।
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत के अनुभव के बाद नई उम्मीदें
भागलपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस पहले हावड़ा के लिए चलाई गई थी। तब रेलवे अधिकारियों ने भागलपुर में पिटलाइन और अन्य व्यवस्थाओं की कमी की बात कही थी। बावजूद इसके, ट्रेन का परिचालन अचानक शुरू कर दिया गया था। अब भागलपुर यार्ड का विद्युतीकरण पूरा हो जाने के बाद यहां वंदे भारत के रैक का प्राइमरी मेंटेनेंस करना संभव हो गया है। इससे ट्रेन परिचालन की सुविधाएं बेहतर होने की संभावना है।
भागलपुर-पटना वंदे भारत: यात्रियों के लिए बड़ी राहत
रेलवे सूत्रों के अनुसार, भागलपुर से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। हाल ही में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भागलपुर से पटना और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन की मांग रखी थी।
अन्य ट्रेनों और सुविधाओं की भी उठी मांग
बैठक में भागलपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच शामिल करने की मांग भी की गई। साथ ही, भागलपुर-देवघर के बीच ट्रेन समय में बदलाव और धनौरी स्टेशन पर कविगुरु एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठाई गई।
प्रधानमंत्री का प्रस्तावित दौरा और रेलवे की तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा इसी महीने प्रस्तावित है। इसे लेकर रेलवे द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा अन्य रेल सुविधाओं की सौगात की भी उम्मीद की जा रही है।
भागलपुर से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। साथ ही, क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है।