देश की चर्चित अर्ध-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) बिहार में सड़कों पर दौड़ रही है। इसके साथ लोग सेल्फी ले रहे और रील्स बना रहे हैं। रेल पटरियों पर दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को सड़कों पर दौड़ने की बात सोशल मीडिया पर भी छा गई। लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। खगड़िया जिले में बस को वंदे भारत का लुक दिया गया है, जिससे यह चर्चा का विषय बन गया है।
लखनऊ से पटना चलेगी वंदे भारत, जानिए रूट से लेकर सबकुछ
लोगों ने किराया भी पूछ लिया
सोशल मीडिया पर जयंत कुमार रॉय ने लिखा-Engineers को सलाम। पारसनाथ राय ने लिखा-जय बिहार और जय बिहार की इंजीनियरिंग। एक यूजर ने लिखा-यह क्रिएशन सिर्फ बिहार में देखने को मिल सकता है। एक ने लिखा- क्या-क्या देखना पड़ रहा है? अच्छा हुआ मैं अंधा हूं। कई लोगों ने तो इसका किराया जानना चाहा। एक यूजर ने लिखा-यह आइडिया बिहार से बाहर नहीं जाना चाहिए।
‘ये टैलेंट बिहार के बाहर नहीं जाना चाहिए’
अविनाश मिश्रा ने लिखा-इसे कहते हैं टैलेंट, जो बिहार के बाहर नहीं जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- इ बिहार बा हो…। एक ने लिखा कि खगड़िया वाले कुछ भी कर सकते हैं।