पटना से अयोध्या होते लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी के अलावा रांची से वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इन तीनों ही रूटों पर तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इसकी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देने जा रहे हैं।
12 मार्च को पीएम मोदी तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस को एक साथ हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देशभर में एक साथ कई रेल परियोजनाओं की भी सौगात देंगे। इसमें स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास भी शामिल है।
बिहार को नयी सौगात: जोगबनी-फारबिसगंज रेल लाइन पर 1.80 किमी लंबे ब्रिज का उद्घाटन आज
रेलवे के जानकारों का कहना है कि जिन स्टेशनों पर वंदे भारत रुकेगी, उन सभी प्रमुख स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। बताया जा रहा है कि पटना से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, साहेबगंज होते हुए अयोध्या से लखनऊ जाएगी। जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पटना से बख्तियारपुर, मोकामा, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, किशनगंज कटिहार के रास्ते चलेगी। रांची से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से गया जंक्शन, डीडीयू होते हुए बनारस तक चलेगी। अगले दो दिन के अंदर तीनों ट्रेनों के किराए और समय सारिणी की सूची जारी कर दी जाएगी।
पटना से लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरे दिन बुधवार को भी ट्रायल रन किया गया। सुबह अपने तय समय 10 बजे जंक्शन से रवाना हो गई। बक्सर के बाद ट्रेन की स्पीड कम हो गई। हालांकि बिना किसी स्टेशन पर रुकते हुए डीडीयू दो घंटे 04 मिनट में पहुंच गई। वापसी में भी यह ट्रेन 2 घंटे 18 मिनट में पटना जंक्शन आ गई। ट्रेन का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा।