दिल्ली में उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को चुनाव से ठीक एक दिन पहले बड़ा राजनीतिक संबल मिला है। आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) सांसद हनुमान बेनीवाल और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने उनसे मुलाकात कर समर्थन का ऐलान किया। यह मुलाकात न केवल चुनावी समीकरण बदलने का संकेत देती है बल्कि विपक्ष की रणनीति को भी धार देती है।
चंद्रशेखर आज़ाद ने मुलाकात के बाद कहा कि सुदर्शन रेड्डी का पूरा जीवन न्यायपालिका की सेवा और वंचित समाज की आवाज़ उठाने में गुज़रा है। उन्होंने कहा कि यह देश और लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण समय है और ऐसे में उन्हें समर्थन देना हमारी ज़िम्मेदारी है। आज़ाद के मुताबिक अगर रेड्डी उपराष्ट्रपति बनते हैं तो राज्यसभा में जनहित से जुड़े मुद्दों पर मजबूत बहस देखने को मिलेगी।
Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर संग्राम.. CPI(ML) ने ठोकी 40 सीटों की दावेदारी
वहीं, आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने रेड्डी के पक्ष में समर्थन देते हुए कहा कि वे कल होने वाले मतदान में उन्हें वोट देंगे। उन्होंने दावा किया कि बी. सुदर्शन रेड्डी ने हमेशा अपने पद की गरिमा बनाए रखी है और उनकी साफ-सुथरी छवि विपक्षी खेमे के लिए ताकत बनेगी। बेनीवाल ने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की संभावना है और इससे परिणाम में चौंकाने वाला मोड़ आ सकता है।






















