बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला कहीं ज्यादा गंभीर और चौंकाने वाला है। राज्य में हाल ही में नियुक्त BPSC शिक्षकों को लेकर लोगों में उम्मीदें थीं कि वे शिक्षा के स्तर को सुधारेंगे, लेकिन मुजफ्फरपुर से आई इस खबर ने पूरे शिक्षा विभाग को हिलाकर रख दिया है।
बिहार के 4 शहरों में मेट्रो के रूट फाइनल.. गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में सर्वे पूरा
सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय युगौलिया उर्दू स्कूल के एक शिक्षक का नशा करते हुए वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति खुलेआम ड्रग्स जैसे पदार्थ का सेवन कर रहा है। वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति की पहचान हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि बीपीएससी से बहाल हुए शिक्षक नूर अहमद बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। शिक्षक के स्कूल में भी इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है। स्कूल के हेडमास्टर मोहम्मद अकबर जीशान ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो में वही शिक्षक नजर आ रहे हैं और यह बेहद शर्मनाक घटना है। उन्होंने बताया कि नूर अहमद पिछले डेढ़ महीने से स्कूल से गायब चल रहे हैं और पहले भी उनके ससुराल पक्ष से नशे की शिकायतें आती रही हैं।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया है। औराई के BDO विनीत कुमार सिन्हा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।