प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अस्पताल में भर्ती देवराजों देवी नामक बुजुर्ग महिला अपने बेटे पर जमीन हड़पने का आरोप लगा रही है। महिला का आरोप है कि बेटों ने जमीन हड़पने के इरादे से उन्हें नशे की सुई देकर अस्पताल में छोड़ दिया।
देवराजों देवी वैशाली जिले के राघोपुर की निवासी हैं। वीडियो में महिला रोते हुए बोल रही है कि हम अपने परिवार के साथ कुंभ नहाने आए थे। यहां पर बेटों ने मुझे नशे का इंजेक्शन दिलवाया। इसके बाद वे लोग अस्पताल में मुझे छोड़ कर वैशाली चले गए। बेटों ने जमीन के कागजात पर मेरा अंगूठा लगवा लिया।
दादी गांव की महिलाओं के साथ घूमने गई थी
वहीं, उनके पोते गोलू कुमार के अनुसार, वह 27 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के लिए गांव की अन्य महिलाओं के साथ प्रयागराज गई थीं। हालांकि, 28 जनवरी की शाम को सूचना मिली कि वह अपने ग्रुप से बिछड़ गईं और वापस नहीं लौटीं।
ग्रुप की महिलाओं ने उनकी तलाश की, लेकिन असफल रहीं और फिर गांव लौट आईं। बाद में देवराजों देवी प्रयागराज के अस्पताल में मिलीं, जहां उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे ने उन्हें धोखे से नशे की सुई देकर छोड़ दिया ताकि उनकी संपत्ति पर कब्जा किया जा सके।
परिवार की स्थिति और पुलिस जांच
बुजुर्ग महिला के तीन बेटे थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। उनके अन्य दो बेटे पटना में रहते हैं, जबकि वह खुद वीरपुर स्थित अपने पुराने घर में अकेली रहती थीं। जब परिवार को उनकी स्थिति के बारे में पता चला, तो वे प्रयागराज पहुंचकर उन्हें लेने के प्रयास में जुट गए।
इस मामले में जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। हालांकि, पूरी सच्चाई परिवार के सदस्यों के आने और उनके बयान दर्ज करने के बाद ही सामने आएगी।