मामला आरा का है। जहां 67 वीं BPSC परीक्षा जे दौरान जमकर हंगामा हुआ। आरा के कुंवर सिंह कॉलेज को BPSC परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। जहां बिहार के अलावा अन्य राज्यों से छात्र परीक्षा देने आए थे। वहीं परीक्षा केंद्र पर पेपर समय पर नहीं मिलने के कारण छात्रों ने हंगामा करने शुरू कर दिया। तभी केंद्र के अधिकारियों ने हंगामे की सूचना भोजपुर के आला अधिकारियों को दी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही भोजपुर डीएम, पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच करने लगे।
परीक्षा केंद्रों में हुआ हंगामा
बात दें कि इस हंगामे के एक वीडियो सामने आया है, जो को शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता दिख रहा है। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर जब छात्रों को परीक्षा पत्र समय से नहीं मिला तो कुछ छात्र अपने कमरे से बाहर आकर केंद्राधीक्षक से परीक्षा पत्र ना मिलने का कारण पूछने लगे। तभी अभियर्थियों ने देखा की उस केंद्र के दो अलग कमरे थे। जिन्हें बंद रखा गया था लेकिन वहां कुछ छात्र बैठे नजर आ रहे थे। जब उन्होंने उस कमरे के पास जाकर देखा तो उसमे कई ऐसे विद्यार्थी थे जिन्हें प्रश्न पत्र मिल चुका था और वह परीक्षा देने में व्यस्त थे।
परीक्षा में गड़बड़ी का लगाया आरोप
इतना देखते ही छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद केंद्र पर बवाल शुरू हो गया। साथ ही के अभियर्थियों ने अपने मोबाइल में परीक्षा में इतनी गड़बड़ी होने का वीडियो बना लिया। वहीं उस वीडियो में कुछ छात्र परीक्षा देते हुए दिख रहे है और उनके हाथों में मोबाइल भी नजर आ रहा है। वहीं एक युवक वीडियो बनाते हुए सीएम नीतीश कुमार से परीक्षा में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी करने में लगा हुआ है। साथ ही इस वीडियो में आप देख सकते है कि उस युवक को पीटा भी जा रहा है।
आयोग के फैसले पर होगी कार्यवाही
परीक्षा में हो रही गड़बड़ी के मामले पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि कुंवर सिंह कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस केंद्र पहुंच कर जांच करने लगी और छात्रों से बात की गई। उन्होंने कहा कि छात्रों को जो भी शिकायत या परेशानी है वह लिखकर देंगे। जिसे आयोग को भेज दिया जाएगा। वहीं आयोग के फैसले पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।