बिहार के सहरसा जिले में एक पेट्रोल पंप पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूटपाट की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब इस मामले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल से इस घटना का वीडियो शेयर किया और लिखा कि “सहरसा में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटा। कमजोर और बेबस मुख्यमंत्री के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बिहार की बदहाल कानून-व्यवस्था के कारण प्रदेश में हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई, अपहरण व रंगदारी की घटनाएं सामान्य हो गई हैं। सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ़ मूकदर्शक बने हुए हैं। रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी एनडीए सरकार चला रहे हैं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी स्थित पेट्रोल पंप की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पहले अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाया और फिर हथियार निकालकर लूटपाट शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की थी।