बिहार के वरिष्ठ जदयू नेता एवं कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ताज़ा प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को ‘जननायक’ (Rahul Gandhi ‘Jananayak’) घोषित करने की पहल को राजनीतिक रूप से निरर्थक और भ्रमित करार दिया। उनका कहना है कि असली जननायक तो सिर्फ कर्पूरी ठाकुर हैं, और राहुल को उस सम्मान का दुरुपयोग करने का कोई आधार नहीं मिलता। जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस ने राहुल गांधी को जननायक बना दिया, दिल्ली जाएंगे तो राष्ट्रपिता बना देंगें। इनकी सोच की दिवालियापन है सही सोच का आदमी इस तरीके की बात नहीं कर सकता है ।
चौधरी ने स्पष्ट किया कि बिहार में विकास की गति तेज है और विपक्ष का पास कोई मजबूत मुद्दा नहीं है। इसलिए वे अब वोटर अधिकार यात्रा जैसी रणनीतियों पर निर्भर हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा SIR (स्टेटवाइड इंटेंसिव रिवीजन) की प्रक्रिया को न्यायानुकूल माना जाना, विपक्ष के लिए राजनीतिक उबाल का नया केंद्र बन गया है। हालांकि चुनाव आयोग पहले ही कह चुका है कि नाम कटने की समस्या हो तो शिकायत करें—सेटटेलमेंट संभव है—इससे ठोस मुद्दे की बजाय राजनीति का रुख और स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है।
एक ओर जहां विपक्ष SIR को लेकर सवाल उठा रहा है, वहीं मंत्री विजय चौधरी ने इसे विपक्ष की हताशा की अभिव्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि वोटर बनने का मूल अधिकार संविधान में स्पष्ट है, और नाम संबंधी त्रुटियों के लिए आयोग ने अपना पोर्टल खुला रखा है—इसमें राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का कोई स्थान नहीं।






















