बिहार विधानमंडल के सत्र शुरू होने से पहले एनडीए की अहम बैठक हुई, जिसमें मंत्री विजय चौधरी सहित सरकार के तमाम प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक के बाद मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला और सरकार की योजनाओं को सराहा। उन्होंने विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर उठाए जा रहे सवालों को बेबुनियाद बताया। मंत्री ने कहा, “SIR की बात अनावश्यक हो रही है। चुनाव आयोग पहले ही साफ कर चुका है कि किसी भी सूरत में एक भी वाजिब मतदाता और नागरिक का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटेगा। विपक्ष बस बेवजह का हल्ला कर रहा है।”
अपराध पर सरकार सख्त
पारस अस्पताल में हुए चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड पर बोलते हुए विजय चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर पूरी तरह सख्त है। उन्होंने कहा, “घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई है। राज्य के बाहर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया गया है। कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती गई है।”
Bihar Politics: NDA विधायकों की बैठक में हंगामा, तेजस्वी ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
सत्र में पेश होंगे 12 अहम विधेयक
बैठक में आगामी विधानमंडल सत्र की रणनीति पर भी चर्चा हुई। मंत्री चौधरी ने जानकारी दी कि सत्र में कुल 12 विधेयक पेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “ये विधेयक सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं। सत्ता पक्ष चाहता है कि सदन सुचारू रूप से चले ताकि जनता से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हो सके।” बैठक में पेंशन योजना और मुफ्त बिजली देने की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें एनडीए के सभी विधायकों ने सरकार की पहल का स्वागत किया। चौधरी ने कहा, “सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है, लेकिन विपक्ष को चाहिए कि वह सदन चलने दे।”