Bihar Politics: बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए उन्हें वोटर लिस्ट विवाद को लेकर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक ओर हंगामा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर दलित, महादलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मतदाता फॉर्म भरने से रोकने की कोशिश कर रहा है।
विजय चौधरी ने कहा, “विपक्ष कह रहा है कि वे इन समुदायों के अधिकार के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे खुद अपने कार्यकर्ताओं से फॉर्म भरवा रहे हैं और जरूरतमंद वर्ग को फॉर्म भरने से रोक रहे हैं। यह दोहरी नीति अब नहीं चलेगी, जनता सब देख और समझ रही है।”
Bihar politics: शनिग्रह हावी हो गया है.. विपक्ष के काले कपड़े पर बोल दिए सम्राट चौधरी
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो बिहार का वैध नागरिक है, उसका नाम किसी भी हाल में मतदाता सूची से हटाया नहीं जाएगा। वहीं, फर्जी नामों को सूची से हटाने की प्रक्रिया जारी है। चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार, प्रशासन और पूरा तंत्र इस प्रक्रिया में जुटा है, ताकि चुनावी व्यवस्था पारदर्शी और न्यायसंगत हो सके। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “महागठबंधन सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े समाज को गुमराह कर रहा है। लेकिन अब जनता इनके इरादों को पहचान चुकी है।”