BOKARO : बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत दहियारी पंचायत में ग्रामीणों ने सूचना के आधार पर गाड़ी को रुकवाया। जांच के दौरान पिकअप वैन में सात गौ वंशों को लोड करके बंगाल ले जाया जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने धर दबोचा। ग्रामीणों द्वारा पूछताछ के दौरान पकडे गए लोगों ने बंगाल ले जाने की बात तो स्वीकार किया लेकिन इन गौ वंशों को कहां से लाया जा रहा था इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी। दो लोगों को नावाडीह थाना को सुपूर्द कर दिया गया। प्रसासन ने गौ बंशो के जिम्मानामा का उलेख करते हुये कबीर गौशाला को सौंप दिया गया, जिसमें दो लोगो को गिरफ्तारी हुयी है। इस संबंध में नावाडीह थाना प्रभारी ने कहा कि दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, पूछताछ के बाद इसमें शामिल अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
भारतीय धन स्विस बैंकों में 2024 में बढ़कर 3.5 बिलियन CHF, ग्राहक जमा केवल 1/10वां हिस्सा
नई दिल्ली : स्विस केंद्रीय बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2024 में स्विस बैंकों में जमा भारतीय धन में...