RAMGARH : रामगढ में भूचुंगडीह विस्थापित अधिकार संघ के तत्वाधान में बीते सोमवार को रजरप्पा सीसीएल का कामकाज ठप्प कराया गया, जिससे सीसीएल का संपूर्ण कार्यक्षेत्र बाधित रहा। संघ की अगुवाई में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष वाशरी स्थित विद्युत सब स्टेशन के गेट को जाम करते हुए सीसीएल द्वारा की जाने वाली अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर धरना के माध्यम से कड़ा विरोध जताया। इधर ग्रामीण चेतन महतो, बसीर अंसारी, उस्मान अंसारी ने बताया कि बिजली आपूर्ति को लेकर कभी यह समस्या नहीं हुआ पर वर्तमान प्रबंधन हमारे साथ खुलकर भेदभाव करने में लगा है जबकि इस समस्या से हम लोग उन्हे बार बार अवगत कराते रहे पर हमारी एक नही सुनी गई। हमने अपने जमीन देकर सीसीएल को बसाया और ताउम्र हम सब धूल गर्दा के शिकार होते रहे है, बावजूद हमारे साथ छलावा किया जाता है। आखिर गुहार लगाकर थकने के बाद लोकतांत्रिक तरीके से अपना हक अधिकार मांगने के लिए आज घरों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा। साथ ही यह भी कहा कि महिलाएं, वृद्ध, बच्चे, पुरुष सभी अपनी मांग को लेकर सवेरे से बैठे पर अब तक प्रबंधन की ओर से कोई संपर्क नहीं साधा गया है।
Bihar News: 80% से अधिक वोटर लिस्ट रिवीजन पूरा, शहरी मतदाताओं में रफ्तार धीमी
Bihar Voter List Revision: बिहार में चल रहे मतदाता सूची अद्यतन (Voter List Revision) अभियान में अब तक 6.32 करोड़ गणना...