विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर विनोद सिंह गुंजियाल को बिहार का नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनके जॉइनिंग से अगले आदेश तक के लिए उनको बिहार का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। गुंजियाल की नियुक्ति के साथ यह तय हो गया है कि उनके नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा का आगामी चुनाव संपन्न होगा।
बिहार में बैक-टू-बैक PM Modi के दौरे, मई में दो बार आएंगे बिहार
भारत निर्वाचन आयोग ने विनोद सिंह गुंजियाल को बिहार सरकार के अधीन जो भी पदभार उनके पास है तत्काल उनको सौंप देने का आदेश दिया है। नियम के अनुसार जब तक कोई अधिकारी राज्य का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर आसीन रहता है, वह उस राज्य में किसी भी विभाग में कोई अतिरिक्त पद पर काम नहीं कर सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के अधिसूचना जारी होने के बाद नियम के अनुसार अब राज्य सरकार नए निर्वाचन पदाधिकारी की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी करेगी।
भारत निर्वाचन आयोग ने 2007 बैच के बिहार कैडेट के आईएएस अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को बिहार का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है। वर्तमान में गुंजियाल मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत हैं।