पटना राजद प्रदेश कार्यालय में इंडी गठबंधन (INDI Alliance) की बैठक चल रही है। यह बैठक तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में राजद, कांग्रेस, वाम दलों के साथ VIP पार्टी के नेता मौजूद भी मौजूद हैं। बैठक में राजद की तरफ से तेजस्वी यादव, संजय यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई नेता मौजूद हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, मदन मोहन झा, शकील अहमद खां पहुंचे हैं। वाम दल और वीआईपी के नेता भी मौजूद हैं।

इस अहम बैठक में बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा होने की संभावना है। महागठबंधन की इस बैठक में बिहार चुनाव में सीएम फेस को लेकर भी चर्चा हो सकती है। वीआईपी प्रमुख पहले ही कह चुके हैं कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इस सरकार में तेजस्वी मुख्यमंत्री होंगे और वो खुद उप मुख्यमंत्री। बैठक में शामिल होने आए भाकपा-माले के नेता ने भी कहा कि तेजस्वी यादव ही नेता है। भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल और धीरेंद्र झा महागठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए राजद कार्यालय पहुंचे। कुणाल ने बताया कि नेतृत्व को लेकर कोई सवाल नहीं है। असली मुद्दा एनडीए को हराना है।
बिहार की राजनीति में सी-वोटर का ‘धमाका’: ग्राफ गिरा, पर फिर भी ‘तेजस्वी’ नंबर वन!
वहीं रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस महागठबंधन की पटना में हो रही बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने एनडीए छोड़ने का फैसला लिया था। उनके महागठबंधन में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, वे फिलहाल इस बैठक में नहीं आए हैं।