बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP Seat Sharing Controversy) के प्रमुख मुकेश सहनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय अब बदलकर शाम 4 बजे कर दिया गया है। पहले यह कार्यक्रम दोपहर बारह बजे होने वाला था। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मुकेश सहनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या ऐलान करेंगे—क्या वह महागठबंधन में अपने हिस्से की सीटों की घोषणा करेंगे या गठबंधन छोड़ने का संकेत देंगे।
सीट शेयरिंग को लेकर VIP और महागठबंधन के बीच जारी असंतोष पार्टी के भीतर चिंता का विषय बन गया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मुकेश सहनी से फोन पर संपर्क किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि VIP के साथ सम्मानजनक समझौता किया जाएगा। यह कदम महागठबंधन के लिए डैमेज कंट्रोल की कोशिश माना जा रहा है, ताकि गठबंधन में दरार न पड़े और VIP का समर्थन बरकरार रहे।
धड़ाधड़ टिकट बांट रहे लालू यादव.. तेजस्वी ने तेज प्रताप की साली करिश्मा को बनाया उम्मीदवार
सूत्र बताते हैं कि बुधवार को मुकेश सहनी को बताया गया था कि महागठबंधन में उन्हें कुल 18 सीटें दी जाएंगी। इन 18 सीटों में से तेजस्वी यादव के कोटे से 10 सीटें और कांग्रेस के कोटे से 8 सीटें दी जाएंगी। राजद ने 10 सीटें मुकेश सहनी को पहले ही बता दी हैं, लेकिन कांग्रेस की ओर से 8 सीटों की अंतिम सूची अब तक तय नहीं हो पाई है। VIP प्रमुख सहनी इन 18 सीटों के अलावा 3-4 और सीटों की मांग कर रहे हैं।
इधर, महागठबंधन के सभी घटक दल कांग्रेस, राजद, लेफ्ट पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देना भी शुरू कर दिया है, लेकिन मुकेश सहनी ने अभी तक किसी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारे। ऐसे में माना जा रहा है कि आज वह प्रेस कांफ्रेंस में महागठबंधन में अपने हिस्से की सीटों की घोषणा करेंगे या गठबंधन छोड़ने का संकेत देंगे।






















