बिहार की राजनीति में फिर एक बार विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपनी पुरानी पहचान को वापस पा लिया है। चुनाव आयोग ने वीआईपी को उसका पारंपरिक चुनाव चिन्ह “नाव” फिर से आवंटित कर दिया है। वीआईपी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक “नाव” चिन्ह पार्टी की पहचान का प्रतीक रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इसी सिंबल पर चुनाव लड़ा था और चार सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें “पर्स” चिन्ह मिला था।
चुनाव आयोग ने अन्य पार्टियों को भी दिए चुनाव चिन्ह
वीआईपी के साथ-साथ 7 अन्य पार्टियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं:
- प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को स्कूल बैग
- उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को गैस सिलेंडर
- भारतीय सार्थक पार्टी को कैंची
- लोहिया जनता दल को बाल्टी
- जन सलामती पार्टी को लेडीज पर्स
- भारतीय जनता समाजसेवी पार्टी को बांसुरी
- राष्ट्रीय समाजवादी लोग अधिकार पार्टी को रिंग