भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता स्व. देवेंद्र प्रधान के निधन से पूरे राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में पूर्व विधान पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रणबीर नंदन ने भुवनेश्वर में आयोजित भव्य श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया।
सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की आंखों में गहरा दुख साफ झलक रहा था। प्रो. रणबीर नंदन ने कहा, “स्व. देवेंद्र प्रधान जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि समाज और राजनीति को जो मूल्य दिए, वे सदा अमर रहेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”