SIR के खिलाफ बिहार में राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सासाराम से शुरू हो गई है। सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड में जनसभा हो रही है। इसमें लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। राहुल गांधी सासाराम में मंच पर पहुंचे, वोट अधिकार यात्रा में महागठबंधन की राजद और लेफ्ट के भी नेता पहुंचे। राजद के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धीकी ने मंच से बोलना शुरू किया। कहा- वोट चोरी नहीं होने देंगे। बहुत बार भारतीय जनता पार्टी की चोरी पकड़ी गई है। लेकिन इस बार मुस्तैदी से लोगों ने ही चोरी पकड़ ली है।
कांग्रेस बिहार अध्यक्ष राजेश राम ने मंच से बोलना शुरू किया। मंच पर मौजूद राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, राजद नेताओं और लेफ्ट नेताओं का स्वागत किया। सभी के भाषण छोटे-छोटे रखे गए। राजेश राम ने कहा कि 6 लाख 64 हजार नाम बाहर किए गए हैं। बोलने में गड़बड़ाए राजेश राम, 65 लाख की जगह बोल गए 6 लाख 64 हजार वोटर। जबकि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से काटे हैं 65 लाख नाम।
कृष्ण जन्माष्टमी पर तेज प्रताप यादव ने बजाई बांसुरी.. सुनकर हो जायेंगे मुग्ध
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने बोलना शुरू किया, कहा- हमारे नेताओं ने हमेशा आजादी को बचाने की बात की। राहुल गांधी समेत तमाम हमारे सीनियर नेता और हजारों लाखों की तादाद में लोग इस यात्रा में आए। वतन की फिक्र कर नादान, मुसीबत आने वाली है, तेरी बर्बादियों के मशवरे हैं आसमानों में। हमारी बर्बादी के मशवरे करने वाले सुन लें, हमारी एकता और सामाजिक न्याय की बुनियाद पर मुल्क टिका हुआ है। हम इसे खत्म करने की साजिश को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। आप (BJP) अपनी बेईमानी के जरिए हमारे वोटों की चोरी नहीं कर सकते।
महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर सत्ता पक्ष का तीखा वार.. मांझी और गिरिराज सिंह ने घेरा
दीपांकर भट्टाचार्य ने बोलना शुरू किया, कहा- कई चुनाव में वोट चोरी करने के बाद इनको लगा था कि पर्दे के पीछे से नहीं बल्कि दिन दहाड़े चुनाव में डाका डाला जा सकता है। लेकिन ये बिहार है, बिहार लड़ेगा, बिहार झुकेगा नहीं। अब सुप्रीम कोर्ट में आपने देखा चुनाव आयोग काटे गए 65 लोगों के नाम हमें देने को तैयार नहीं था। दीपांकर भट्टाचार्य ने भोजपुर के मिंटू पासवान के नाम काटे जाने का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को अगस्त क्रांति हुई थी, अब एक बार फिर से क्रांति, बिहार ने तो अंग्रेजों तक को नाको चने चबवा दिए। आज उसी वोट के अधिकार को छीनने की साजिश हो रही है। हमें वोटिंग राइट्स की रक्षा करनी है। चुनाव आयोग दिल्ली में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, “चुनाव आयोग पिछले कई महीनों से कह रहा है कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं है। जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी कह रहे हैं कि गड़बड़ी है और आप जांच कीजिए, जब उन्हें (चुनाव आयोग को) पता चला कि जांच हो रही है और गड़बड़ियां पाई जाएंगी, तब उन्होंने कहा कि SIR गड़बड़ियों को रोकने के लिए किया गया है… अब आज अचानक चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। चुनाव आयोग को चुनाव लड़वाना छोड़कर खुद चुनाव लड़ना चाहिए…”