Voter Adhikar Yatra In Nawada: नवादा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान बड़ा हादसा टल गया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत बचाव किया. राहुल गांधी ने घायल जवान का हालचाल लिया.फिलहाल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर है.
: कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ मंगलवार को नवादा में पहुंची, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग जुटे थे. इसी दौरान यात्रा की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गया जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी
यात्रा के दौरान काफिले की भीड़भाड़ और सुरक्षा व्यवस्था के बीच अचानक पुलिसकर्मी वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल पुलिसकर्मी को वाहन से बाहर निकाला और तत्काल प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की.






















