पटना में महागठबंधन के दिग्गज नेताओं की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra ) यात्रा जारी है। सबसे पहले यह यात्रा पटना के गांधी मैदान पहुंची। पटना में महागठबंधन के दिग्गज नेताओं का महाजुटान है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाकपा महासचिव डी राजा समेत कई सारे दिग्गज वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन पटना में मार्च के लिए मौजूद हैं।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत कई अन्य दूसरे नेता इस मार्च में कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ गठबंधन के नेता खुले वैन में सवार होकर गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक निकल पड़े। गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर शुरू हुआ यह मार्च बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर पहुंचा। जहां प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा शुरू हुई। महागठबंधन के नेताओं का संबोधन शुरू हो गया है।
दीपांकर भट्टाचार्य का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जब चौकीदार चोर का नारा दिया गया तो संघ और बीजेपी के सभी लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि हम भी चौकीदार। लेकिन वोट चोरी के आरोप पर पीएम मोदी के साथ कोई खड़ा नहीं। नीतीश कुमार और NDA की डबल इंजन सरकार है डबल विश्वासघात वाली सरकार।
वहीं मुकेश सहनी ने कहा- यात्रा भले ही खत्म हो रही, लेकिन महागठबंधन के साथियों से आग्रह, गांव-गांव जाकर वोटरों के वोट की रक्षा करें। मुकेश सहनी ने जनसभा में कहा, ‘जब देश गुलाम था, तो पौने 200 साल लड़ाई लड़ने के बाद हमें आजादी मिली। इसके बाद संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया। नेता सोचती है कि जनता के लिए अच्छा काम करे, नहीं तो जनता हमें बदल देगी। लेकिन मोदी जी को इसकी चिंता नहीं. क्योंकि वो जनता के वोट से नहीं बल्कि वोट चोरी कर जीत हासिल करते हैं। आज यात्रा भले खत्म हो रही, लड़ाई खत्म नहीं हो रही है। बूथ-बूथ जाकर मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत हैं। ‘






















