Sitamarhi Voter Adhikar Yatra बिहार की सियासत में हलचल मचाने वाली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अब सीतामढ़ी पहुंच चुकी है। यात्रा के 12वें दिन कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के ऐतिहासिक जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता सीता का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में जैसे ही दोनों नेता पहुंचे, भीड़ का उत्साह देखते ही बन रहा था। जयकारों और नारों के बीच दोनों का जोरदार स्वागत हुआ और माहौल चुनावी जंग की तरह गरमाता गया।
जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दोनों नेताओं ने सीतामढ़ी के रीगा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “एनडीए का मतलब है – नहीं देंगे अधिकार”। तेजस्वी ने तर्क दिया कि जनता को आज कमाई, दवाई और कार्रवाई वाली सरकार चाहिए लेकिन मौजूदा शासन ने हर काम को रिश्वत और दलाली से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सिर्फ जुमले दिए, जबकि असली विकास कहीं नजर नहीं आया।
Bihar Voter Adhikar Yatra: INDIA गठबंधन के नेताओं में उत्साह.. बोले- जनता का मिल रहा पूरा समर्थन
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जिस तरह वोट के अधिकार की चोरी की जा रही है, उसी तरह आने वाले समय में गरीबों को राशन कार्ड और योजनाओं के लाभ से भी वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने सीएम और पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि नकली नेताओं को हटाकर जनता असली नेतृत्व को सामने लाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है। भाजपा और उसका सहयोगी – चुनाव आयोग – इस धरती से लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। वे न केवल आपके वोट देने के अधिकार को खत्म करना चाहते हैं, बल्कि आपके अस्तित्व को भी खत्म करना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी जी लोकतंत्र को खत्म करके ‘राजतंत्र’ स्थापित करना चाहते हैं।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मतदाता अधिकार यात्रा की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर बिहार में चुनाव चुराने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि इस यात्रा की शुरुआत की गई ताकि जनता को सचेत किया जा सके। राहुल ने कहा कि गरीबों से वोट छीनना दरअसल उनकी आवाज दबाने की साजिश है, लेकिन बिहार की जनता न तो डरेगी और न ही झुकेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि INDIA गठबंधन हर हाल में जनता की आवाज को बचाने के लिए खड़ा रहेगा और भाजपा को किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं करने देगा।
राहुल गांधी ने कहा, “हमें मालूम है कि वे(NDA) बिहार में ‘चुनाव चोरी’ करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ यहां पर शुरू की है ताकि इन लोगों को पता चल जाए कि बिहार की जनता होशियार है, सावधान है और भाजपा व चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देगी। जो भी अधिकार आपको मिले हैं वह संविधान ने दिए हैं लेकिन यह भाजपा के लोग आपसे ये अधिकार छीनना चाहते हैं।






















