चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में कराए जा रहे SIR को लेकर सियासत पूरी तरह से गर्म है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त को वोट अधिकारी रैली करेंगे। वहीं, पूरा विपक्ष उनके साथ कदम ताल करेगा। यह यात्रा वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी करेंगे, जैसा कि वह आरोप लगाते हैं। राहुल गांधी 17 अगस्त, 2025 दिन रविवार से बिहार में यात्रा की शुरुआत करेंगे।
कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा को ‘वोट अधिकार यात्रा’ नाम दिया है। राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम शहर से इस यात्रा की शुरुआत होगी। वहीं, कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी इस यात्रा में सहयोगी दल राजद और वामपंथी दलों के नेता भी शामिल होंगे।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि किसी का भी अधिकार छूटे नहीं, आजादी का भाव टूटे नहीं, किसी का वोट कटे नहीं, 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी।
औरंगाबाद के आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा ने SIR के बहाने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट चोरी करने की यह उनकी एक नई साजिश है। उन्होंने कहा कि एनडीए जान चुकी है कि वोटों की चोरी किए बगैर उनकी हार निश्चित है और आम लोग इस बात को बेहतर तरीक़े से जान चुके हैं। उन्होंने इस बार भी औरंगाबाद की सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा भी किया।






















