बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज (10 जुलाई) को मतदान जारी है। इनमें सबसे ज्यादा चार सीटें पश्चिम बंगाल की हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश की तीन तो उत्तराखंड की दो सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं।
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं, उनमें बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं।
क्यों हो रहा है उपचुनाव
रुपौली- इस्तीफा, देहरा- इस्तीफा, हमीरपुर- इस्तीफा, नालागढ़-इस्तीफा, जालंधर पश्चिम- इस्तीफा, अमरवाड़ा-इस्तीफा, बद्रीनाथ- इस्तीफा, मंगलौर- निधन, विक्रवंडी- निधन, रायगंज-इस्तीफा, रानाघाट दक्षिण- इस्तीफा, बागदा-इस्तीफा, मानिकतला- निधन।
JDU उम्मीदवार कलाधर मंडल ने किया मतदान, बोले- पप्पू यादव चाहे जिसके साथ जाएं, जनता हमारे साथ है
जिन सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है पिछली बार इनमें से भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे अधिक तीन-तीन सीटें जीती थीं। दूसरे स्थान पर कांग्रेस ने दो सीटें जीती थीं। वहीं टीएमसी, बसपा, जदयू, आप और डीएमके के एक-एक उम्मीदवार विजयी हुए थे।