BOKARO : गिरिडीह से रांची भागने के दौरान पेटरवार गेस्ट हाउस के पास लूट के स्कॉर्पियो (Jh-11R-5443) सहित दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने 15 मई को गिरिडीह से रांची अपोलो अस्पताल जाने के लिए चालक मो शमीम अंसारी के साथ किराये पर स्कॉर्पियो ली थी। जब अपराधी पेटरवार गेस्ट हाउस के समीप पहुंचे तो चालक को डरा-धमकाकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उनलोगों ने गाड़ी में लगे जीपीएस को खोलने का प्रयास किया।
चालक ने मचाया शोर
इस बीच मौका देखकर चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर अपराधी गाड़ी एवं चालक को छोड़कर घने जंगल की ओर भागने लगे। भागने के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की। पुलिस के आगे अपराधियों की एक नहीं चली और दोनों अपराधी को दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी में है। तेनुघाट कार्यालय में बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने जानकारी दी है।