Team Insider: भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) कोरोना पॉजिटिव(Covid positive) हो गए हैं। जिसके कारण आशंका जताई जा रही है की वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाले वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बता दें की 22 वर्षीय सुंदर को 12 जनवरी यानि बुधवार को भारतीय वनडे टीम के साथ साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना था। अब उनके इस दौरे के आसार कम दिख रहे है।
बीसीसीआई ने नहीं दी कोई आधिकारिक जानकारी
हालांकि बीसीसीआई ने संदुर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। फिलहाल भारतीय वनडे टीम के खिलाड़ी मुंबई के एक होटल में हैं, जहां से टीम 12 जनवरी बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी। बता दें की सुंदर काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापस आये थे। वह इंग्लैंड दौरे पर प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिस कारण वह टीम इंडिया से करीबन 6 माह तक बाहर रहे। यही नहीं वह यूएई में खेले गए IPL 2021 के दूसरे चरण और T-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रहे।