आइसीसी चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। इसके बाद अवार्ड सेरेमनी का आयोजन होता है क्योंकि मेजबान देश पाकिस्तान था, भले ही फाइनल दुबई में क्यों न खेला गया हो मेजबान तो पाकिस्तान ही रहेगा। इसके बावजूद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से किसी भी अधिकारी का न होना हैरानकुन था, जिसे देखकर पाकिस्तानी खेमा भी हैरान था। कमेंट्री में मौजूद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है, अकरम ने कहा है कि यह देखकर मुझे काफी बुरा लगा है।
ICC Champions Trophy 2025 का विजेता बना भारत.. न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया
टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा, “जो मुझे पता है कि चैयरमैन जो थे उनकी सेहत अच्छी नहीं थी और जो लोग पाकिस्तान से आए थे, लेकिन स्टेज पर इनमें से कोई नहीं गया। वसीम ने आगे कहा कि, सवाल यह है कि जो भी चैयरमैन साहब को रिप्रेजेंट कर रहा था, वो स्टेज पर क्यों नहीं गए। क्या उन्हें स्टेज पर आमंत्रित नहीं किया गया। मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता लेकिन यह देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां पुरस्कार समारोह के दौरान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधी नहीं था जो हम होस्ट देश थे। यह देखकर मुझे बुरा लगा है।”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्या यह रोहित शर्मा का आखिरी मुकाबला होगा?
दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फाइनल के दौरान दुबई में पाकिस्तान की ओर से पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान पर मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया। वह टूर्नामेंट के डायरेक्टर भी हैं। जिसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी इस बारे में बात कर अपनी राय दे रहे हैं। रावपिंडी एक्सप्रेस के नाम से विख्यात शोएब अख्तर ने भी इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है और अपनी नाराजगी जताई है।