India-Pak Legends Match Canceled: भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से इनकार करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) ने भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला मैच रद्द कर दिया है। यह मुकाबला आज इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला जाना था।
भारतीय क्रिकेट लीजेंड्स सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से मना कर दिया था। इसके बाद आयोजकों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।
Bihar Election 2025: मतदान केंद्रों पर डेढ़ लाख से अधिक लगेंगे CCTV कैमरे.. हर बूथ होगा लाइव
WCL ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के बाद यह क्रिकेट मुकाबला आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुईं और भारतीय खिलाड़ी भी असहज महसूस कर रहे थे। आयोजकों ने इसके लिए माफी भी मांगी है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ा है, जिसका असर खेलों पर भी दिख रहा है।