राजधानी पटना में पिछले 6 दिनों में तापमान में सात डिग्री की गिरावट आई है। 11 अप्रैल को शहर का तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि 6 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकार्ड हुआ था। दरअसल, उत्तर बिहार में रुक-रुककर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में किशनगंज, पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, अररिया जिले में बारिश हो सकती है। इससे सूबे में तापमान में एक से चार डिग्री तक गिरावट आ सकती है।
उत्तरी हिस्से में पछुआ हवाओं का प्रभाव
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक राज्य के उत्तरी हिस्से में 11 दिनों से लगातार पूर्वी और उत्तर-पूर्व और दक्षिणी हिस्से में पछुआ हवाओं का प्रभाव था। इससे उत्तर दिशा में मौसम सामान्य रहा है। सोमवार को प्रदेश के सभी हिस्से में हवा का रुख पूर्व और दक्षिण पूर्व रहा।
शहर के इन इलाकों में गुल रहेगी आज बिजली
शहर के 10 इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी। सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित होनी है। इनमें एसके नगर, चकारम, आयकर गोलंबर, बुद्धा कॉलोनी, वंशीघाट, मंदिरी, राजीवनगर रोड नंबर 8 से 15, इंद्रपुरी रोड नंबर0 से लेकर 15 तक, मजिस्ट्रेट कॉलोनी और नालंदा कॉलोनी, दीघा बाजार, रेलवे, एमआईसी कॉलोनी, हरिपुर कॉलोनी, गोरा बाजार, सुल्तानपुर पुलिस चौकी, बीबीगंज, सिटी प्वाइंट, दानापुर थाना, झुनझुन रोड, सदर बाजार, आनंदपुरी, गांधीनगर, जल पर्षद कार्यालय शामिल हैं।