[Team Insider]: पश्चिम बंगाल (West Bengal) हावड़ा जिले के डोमजूर इलाके में स्थित एक थर्मोकोल फैक्ट्री (Thermocol Factory) में अचानक आग लगी गई। आग के बाद पुरे इलाके मे अफरा तफरी का माहौल छाया हुआ है। घटना की खबर सुन मौक़े पर दमकल की फिलहाल दो इंजने पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने के लिये जद्दोजहद में जुटी हुई है। आग इतनी भयावह है की आग की लपटों के साथ निकल रहा काला धूआं पुरे इलाके में फ़ैल चूका है। जिससे इलाके के लोगों को सांस लेने मे भी काफी परेशानी हो रही है। वहीं भयावह आग को देखते हुए दमकल की और भी इंजनों को घटना स्थल के लिये मंगवाया गया है।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
आग दोपहर में लगी और जैसे ही स्थानीय अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, तुरंत हीं दमकल गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारी भी कारखाने में तलाशी एवं बचाव अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है और आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
