खबर पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदनीपुर जिले के पटासपुर इलाके की है। जहां एक बार फिर खाप पंचायत का साया इलाके मे आयोजित एक धार्मिक अनुष्ठान के ऊपर पड़ा है। इलाके के ग्राम सचिव गोपाल बेरा ने इलाके में आयोजित एक धार्मिक अनुष्ठान के ऊपर खाप पंचायत बैठाकर एक ऐसा फरमान जारी कर दिया। जिसकी वजह से इलाके के करीब दो हजार लोगों के लिये धार्मिक अनुष्ठान में बनाये गये प्रसाद के रूप में भोजन पूरी तरह नष्ट हो गया। नष्ट भोजन को लेकर धार्मिक अनुष्ठान के आयोजककर्ता तपन बिसाई प्रशाद को लेकर मंदिर के सामने धरने पर बैठ गया।
आठ लोग हिरासत में
तपन बिसाईं का आरोप है की इलाके के रहने वाले ग्राम सचिव गोपाल बेरा ने पंचायत बैठाकर इलाके के लोगों को महाप्रभु को लगाया गया भोग इस लिये खाने नही दिया क्योंकि की उन्होंने इलाके मे आयोजित अनुष्ठान करने के लिये उनसे कोई आदेश नही लिया था। जिस कारण उन्होंने पुरे इलाके मे माईक लगा कर लोगों को महाप्रभु का प्रसाद खाने से मना कर दिया। साथ ही उन्होने लोगों को यह चेतावनी भी दी की अगर कोई भी महाप्रभु का प्रसाद खाता है उसको जुर्माने के रूप मे पांच हजार रूपए पंचायत को देने होंगे। उनको कड़ी से कड़ी सजा भी मिलेगी।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot-2022-04-21-142806.png)
खाप पंचायत द्वारा सुनाये गये इस फरमान के बाद जैसे ही धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करवाने वाले तपन बिसाई प्रशाद को लेकर मंदिर के सामने धरने पर बैठ गए। वहीं इलाके की पुलिस ने गोपाल बेरा सहित करीब आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच मे जुट गई है।
इसे भी पढ़ें : – आगामी चुनाव की तैयारी, आप पार्टी के विधायक पहुंचे पटना