बेतिया : पश्चिम चंपारण जिले के जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बिहार लघु उद्यमी योजना (BLUY) के तहत जिला अनुश्रवण समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2023-24 में प्रथम किस्त प्राप्त करने वाले लाभुक जल्द से जल्द उपयोगिता प्रमाण पत्र बीएलयूवाई पोर्टल पर अपलोड करें, अन्यथा वे योजना के अगले लाभ से वंचित हो सकते हैं।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र रोहित राज ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले से कुल 1574 लाभुकों का चयन किया गया था, जिनमें से 1237 लाभुकों ने प्रथम किस्त की उपयोगिता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दी है। 698 लाभुकों को द्वितीय किस्त की स्वीकृति भी मिल चुकी है, लेकिन 237 लाभुक अभी तक प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर सके हैं। ऐसे लाभुकों को योजना से बाहर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले से 2436 नए लाभुकों का चयन किया गया है। उन्हें बैचवार तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 154 लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और शेष के लिए प्रक्रिया जारी है। इस बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशोर आनंद, एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।