असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। मंगलवार को वक्फ कानून के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने मुस्लिम समुदाय के बीच भड़काऊ टिप्पणी की और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।
एक रैली को संबोधित करते हुए ईमान ने कहा, “मुसलमानों, तुम्हारी दाढ़ी और टोपी नोची जा रही है। अगर वक्फ कानून इसी तरह लागू रहा तो कब्रिस्तान में लाश भी नहीं दफना पाओगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिमों की पहचान और धार्मिक आजादी पर हमले हो रहे हैं।
मांझी की नाराज़गी पर बोले दिलीप जायसवाल- वह बहुत खुश हैं.. पशुपति पारस को लेकर कही ये बात
ईमान ने आगे कहा, “तुम्हारी बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। अगर अभी भी एकजुट नहीं हुए तो आने वाले समय में अपनी लाशों को भी मिट्टी नहीं मिल पाएगी।” उन्होंने बीजेपी नेताओं को ‘जालिम’ बताते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो मुस्लिम समाज पर ज़ुल्म करना चाहते हैं।
अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि “अपनी हिफाजत की बात करना भड़काऊ नहीं है। कोई यह साबित नहीं कर सकता कि मैंने कभी किसी दूसरे समुदाय के खिलाफ कुछ कहा हो। हम सिर्फ अपनी कौम की आवाज़ उठा रहे हैं।” जब रैलियों में लगे “आजादी” के नारों को लेकर सवाल किया गया, तो अख्तरुल ईमान ने जवाब दिया कि, “हमें इस काले कानून और देश में नफरत फैलाने वाली ताक़तों से आज़ादी चाहिए। जो इस लड़ाई में शामिल नहीं है, वो कायर है।” उन्होंने बीजेपी नेताओं को ‘देशी अंग्रेज’ कहकर उनकी तुलना ‘जालिमों’ से की और कहा कि देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है।