Bihar Politics : बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार 1 अगस्त से प्रति परिवार 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। इस योजना से राज्य के करीब 1 करोड़ 82 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा।
Bihar Politics : तेजस्वी यादव ने सुबूत के साथ बताया- चुनाव आयोग BJP के इशारे पर काम कर रहा है !
सम्राट चौधरी ने बताया कि इस योजना के लिए सरकार को हर साल करीब 3,375 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जबकि कुल अनुदान राशि 19,370 करोड़ रुपये तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा, “जो उपभोक्ता 125 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। उनका बिजली बिल अब शून्य होगा।” उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवार ऐसे हैं जो 125 यूनिट से कम बिजली खपत करते हैं और गैर-व्यावसायिक उपयोग करते हैं। ऐसे सभी उपभोक्ताओं को 100% अनुदान मिलेगा।
पीएम सूर्य घर योजना
चौधरी ने यह भी घोषणा की कि बिहार सरकार अगले तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 1 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल लगाए जाएंगे। यह योजना पूरी तरह अनुदानित होगी और इसके तहत आने वाले 20 वर्षों तक लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “125 यूनिट तक पूरी बिजली का खर्च सरकार उठाएगी। पहले सामाजिक पेंशन को बढ़ाया गया और अब बिजली को लेकर यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।”
तेजस्वी यादव पर हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमने बिजली फ्री कर दी और आरजेडी वाले अब भी ‘घिसना पत्र’ बना रहे हैं। तेजस्वी सिर्फ नकल करने में लगे हैं।” चौधरी ने तेजस्वी को तंज कसते हुए “बचवा” कहकर संबोधित किया और कहा कि “बचवा हम लोगों की नकलची कहते हैं, जबकि असल काम हम कर रहे हैं।”