बिहार विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का गुस्सा उस वक्त भड़क उठा, जब उन्होंने सदन में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर विधायकों को फटकार लगाई। उन्होंने सख्त लहजे में विधानसभा अध्यक्ष से अपील की कि सदन में मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। अब इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।
‘जंगलराज का टाइगर’.. लालू के पोस्टर पर BJP-JDU ने किया पलटवार
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी माननीय श्री श्री नीतीश कुमार। पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गई है। अगर किसी मान्य सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टाइप से देखकर पूछना ही होगा लेकिन बिहार के कंप्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है दुर्भाग्य की बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले हैं जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा छात्र महिला विरोधी है निंदनीय।
विधानपरिषद में राबड़ी देवी से फिर भिड़ गये CM नीतीश.. खूब हुआ बवाल
दरअसल, विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नोत्तर काल के दौरान आसन से जब नाम लिया गया, सुदय यादव प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए। सुदय यादव ने अपना मोबाइल फोन निकाला और सवाल पढ़ना शुरू कर दिया। सुदय का सवाल खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग से संबंधित था। आरजेडी विधायक के प्रश्न का संबंधित विभाग की मंत्री लेसी सिंह सदन में जवाब दे रही थीं कि अचानक सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर उठ खड़े हुए। मुख्यमंत्री ने कहा- ‘सदन के अंदर मोबाइल बैन होना चाहिए। सदन के अंदर कोई मोबाइल लेकर नहीं आए। CM ने स्पीकर को कहा- ‘मोबाइल लेकर आता है उन्हें बाहर कीजिए।’