वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला लगातार जारी है। विपक्ष के कई नेता भी इसका विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ बिल का समर्थन करने को लेकर एनडीए में शामिल जदयू और टीडीपी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ममता ने कल बुधवार को कोलकाता में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ हुई एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? वे एनडीए के सहयोगी हैं और सत्ता साझा करने के लिए चुप हैं।
ममता बनर्जी के टिप्पणी पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, वह (ममता बनर्जी) इस तरह का बयान देकर बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। वह मुर्शिदाबाद में हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रही हैं। बिहार कभी बंगाल नहीं बनेगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि, उन्हें नीतीश कुमार के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं आऊंगा तो वक्फ बोर्ड लागू नहीं होने दूंगा। ये बंगाल बनाएंगे क्या? बिहार के लोगों को राजद के नेतृत्व में बिहार को बंगाल नहीं बनाना है। ममता बनर्जी पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपने राजधर्म का पालन नहीं की। उनके संरक्षण में हिंसा हो रही है। हत्याओं का दौर जारी है।
तेजस्वी बनेंगे सीएम, मै बनूंगा डिप्टी सीएम.. महागठबंधन की बैठक से पहले बोले मुकेश सहनी
वहीं, ममता के इस बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार को बनर्जी से सलाह की जरूरत नहीं है। पश्चिम बंगाल में (मुर्शिदाबाद की) स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। बिहार में पूरी तरह शांति है। 20 साल में यहां कोई दंगा नहीं हुआ। उन्हें अपने राज्य की चिंता करनी चाहिए। बंगाल में हिंदू और मुसलमान दोनों सुरक्षित नहीं है।