मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए हैं। वहां वह एक शादी समारोह में शामिल होंगे। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। ऐसी तमाम तरह की बातों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दे दिया है और कहा है कि मुख्यमंत्री डील करने दिल्ली गए होंगे।
सीएम नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हुए… PSO की बेटी की शादी समारोह में होंगे शामिल
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के सीएम राज्य की समस्या को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने तो नहीं गए होंगे। क्योंकि बिहार के लोगों की समस्या से उनका कोई लेना देना नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि जाने दीजिए, फिर कोई नया डील करने गए होंगे। वहां कोई फिर कोई नया डील होगा, वही करने जा रहे होंगे। उन्होंने कहा कि पहले यह थाली खींचते थे और अब पैर छूते हैं।
दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे को लेकर CM नीतीश ने दिए अहम निर्देश… बिहार के अधिकारी अस्पताल में तैनात
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आखिर जिम्मेदार कौन है। जिम्मेदारी किसी न किसी को लेना होगा। बार बार हादसे हो रहे हैं लेकिन इन लोगों ने उन हादसों से सबक नहीं लिया। कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लोग फिर चाहते हैं कोई बड़ा हादसा हो। रेल दुर्घटना तो लगातार हो रही है। प्लेटफार्म पर लोग मर रहे हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
Bihar Board10th Exam : बिहार में कल से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा.. जान लीजिये दिशा-निर्देश
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा द्वारा यह कहे जाने पर की लालू यादव लाश पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या उनको बताना नहीं चाहिए की जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग मरे हैं लेकिन बिहार सरकार को कोई मतलब नहीं है। कोई अधिकारी उन्हें पूछने वाला नहीं है।जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनकी जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए। यह लोग जब तक लालू प्रसाद यादव को गाली नहीं देंगे, तब तक टीवी पर नहीं बने रहेंगे, अखबार में नहीं आएंगे, इसीलिए यह लोग लगातार लाल यादव को गाली देते हैं।