कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) में शामिल किये जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने ढोल बजाकर और माला पहनकर उन स्वागत किया। मीडिया द्वारा जब उनसे सवाल पूछा गया कि कांग्रेस की ओर से आपको CWC का मेंबर बनाया गया है, तो उस पर उन्होंने कहा कि हमेशा कांग्रेस पार्टी ने हमारा सम्मान बढ़ाने का काम किया है। आज तक मैं जिस पद पर रहा हूं अपनी योग्यता के अनुसार, अपनी ताकत के अनुसार कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते आया हूं और आगे भी करते रहूंगा।
शुरुआत पाकिस्तान ने की, अंत हम करेंगे.. जीतन राम मांझी ने कर दिया ऐलान
वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है और पाकिस्तान के लोग अब सिविलियन को टारगेट कर रहे हैं, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान की हमेशा से यही आदत रही है। भारत पूरी मजबूती से जवाब दे रहा है और हमारी सेना पर हम लोगों को विश्वास है कि पूरी ताक़त से आतंकवादियों को समाप्त करेंगे।
पाकिस्तानियों को ड्रोन चलाना भी नहीं आता.. पटना पहुंचे भूपेश बघेल ने ली चुटकी
बता दें कि राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। अब उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) में शामिल किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें CWC का स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है। माना जा रहा है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में एकता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। केसी वेणुगोपाल ने अखिलेश सिंह के मनोनयन की सूचना जारी की।