Ind-Eng Test Series: गौतम गंभीर, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, और ओवल क्रिकेट ग्राउंड के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच 29 जुलाई 2025 को प्रैक्टिस सेशन के दौरान तीखी बहस हुई। यह घटना भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट से पहले लंदन के ओवल में हुई। बहस का कारण क्यूरेटर द्वारा सपोर्ट स्टाफ पर चिल्लाना बताया गया, जब वे आइस बॉक्स लेने गए थे। गंभीर को क्यूरेटर का व्यवहार और बात करने का तरीका पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने उंगली दिखाते हुए चेतावनी दी।
ICC रैंकिंग में पीछे हो गईं भारतीय बल्लेबाज.. इंग्लैंड की इस खिलाड़ी का नंबर-1 पर कब्जा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने गौतम गंभीर और ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुए विवाद पर बात की। कोटक ने कहा कि गंभीर को क्यूरेटर का सपोर्ट स्टाफ के साथ व्यवहार और बात करने का तरीका पसंद नहीं आया, खासकर जब सपोर्ट स्टाफ आइस बॉक्स लेने गया था।
FIDE Women’s World Cup: 19 साल की दिव्या ने विश्व शतरंज कप में रचा इतिहास
गंभीर ने क्यूरेटर के रवैये पर आपत्ति जताई और उन्हें चेतावनी दी। गंभीर का गुस्सा इसलिए भी भड़का क्योंकि क्यूरेटर ने सपोर्ट स्टाफ के साथ अभद्र तरीके से बात की थी।
कोटक ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय टीम इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करेगी, क्योंकि वे इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहते।