Bihar Politics: परिवार और पार्टी से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को लेकर हर दिन नई नई खबरें सामने आती है। जिसमें कभी उनके एनडीए में जाने की चर्चा होती है। कभी अलग पार्टी बनाने की बात सामने आती है। फिलहाल तेज प्रताप यादव से जुड़ी ताजा रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को वह पटना स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार तेज प्रताप सपा कार्यालय में लगभग एक घंटे तक रूके हैं। जहां आनेवाले चुनाव को लेकर लंबी बातचीत हुई है।

सपा का बिहार में कामकाज देखनेवाले धर्मवीर यादव ने बताया कि हमने तेजप्रताप यादव को कहा है कि आप इंडिया गठबंधन को मजबूत कीजिए। इसके अलावा कई चुनावी बाते भी हुई है. जिसमें अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। सही समय आपको जानकारी दी जाएगी। अभी बस इतना ही कह सकता हूं, कि तेजप्रताप यादव के साथ महत्वपूर्ण बातचीत हुई है।
राजद से अलग किए जाने के बाद तेज प्रताप ने सबसे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को कॉल किया था। जिसमें लंबी बातचीत हुई थी। साथ ही अखिलेश ने तेज प्रताप को साथ आने का निमंत्रण दिया था। इसके बाद से ही तेज प्रताप के सपा में शामिल होने की चर्चा हो रही है। आज तेज प्रताप के सपा कार्यालय जाने के बाद इस चर्चा को मजबूती मिलती नजर आ रही है।