स्कूल की टाइमिंग का मुद्दा गर्माता जा रहा है। विधानसभा में स्कूल के टाइमिंग में बदलाव को लेकर विधानसभा में हंगामे के बाद सीएम नीतीश ने स्कूल के टाइम में बदलाव की बात कहीं, इसके बाद भी स्कूल टाइम में कोई बदलाव नहीं हुआ। जिसके बाद लगातार के के पाठक को लेकर नेताओं के बयान सामने आ रहे है। अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केके पाठक को सनकी करार दिया है।
उपेंद्र कुशवाहा सम्मेलन को संबोधित करने जहानाबाद पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए के के पाठक पर हमला बोला। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केके पाठक एक सनकी पदाधिकारी हैं जो शिक्षकों को गाली देता है ऐसे पदाधिकारी को मुख्यमंत्री क्यों सह रहे हैं यह पता नहीं है। वहीं नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा को लेकर कुशवाहा ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि शिक्षकों की दक्षता परीक्षा ले लें। देर से ही सही शिक्षकों की दक्षता परीक्षा को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किया है लेकिन जो नियोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं कर सकें उनकी नौकरी भी नहीं जानी चाहिए। ऐसे शिक्षकों को शिक्षा देने के अलावा दूसरे कार्यों में लगाना जाना चाहिए।