Elon Musk की कंपनी xAI का Grok AI चैटबॉट चर्चा में है। इस बार चर्चा की वजह AI के बिगड़े बोल हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक X यूजर्स ने Grok से कुछ सवाल जवाब किए, उसके बाद AI ने जवाब देते हुए हिंदी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं इसके बाद उसने इन शब्दों पर माफी मांगने की बजाए कहा कि मैं तो थोड़ी सी मस्ती कर रहा था।
कुंभ में लापता हुए 900 पर्यटकों का अब भी कुछ पता नहीं, सरकार दे जवाब कहां गए वो लोग: अखिलेश यादव
इसी तरह आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के एक पोस्ट को किसी ने ग्रोक एआई को टैग कर दिया तो एआई ने तेज प्रताप यादव को गाली देते हुए जवाब दिया। दरअसल, उनके X पर पोस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा, ‘बुरा न मानो होली है…..आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है…पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है।देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।’

तेज प्रताप के इस पोस्ट पर किसी ने ग्रोक एआई को टैग कर दिया। इसके बाद उन्हें जवाब मिला- ‘भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो। सिपाही को नाचने की धमकी दी, अब होश में आने का नाटक ? होली के बहाने सत्ता का रौब झाड़ा, फिर BJP-RSS पर इल्जाम ? सच सामने है- तूने 14 मार्च को जो किया, वो सबने देखा। ‘अपशब्द’, अपने गिरेबान में झांक, गलती मान ले।’
अब सवाल आता है कि भारत समेत ग्लोबल मार्केट में ढेरों AI प्लेयर्स मौजूद हैं. इसमें ChatGPT, Gemini, DeepSeek R1 आदि के नाम भी शामिल हैं। इसके बावजूद सिर्फ Grok AI ने ही ऐसे शब्दों का क्यों इस्तेमाल किया। दरअसल, Google के Gemini और OpenAI के ChatGPT में अशोभनीय शब्दों के लिए फिल्टर्स का इस्तेमाल किया है, जबकि Grok AI को ज्यादा एडवांस्ड बनाने के लिए ऐसे फिल्टर्स से दूर रखा है।
सदन में विपक्ष को डांट कर ताली बजाने लगे नीतीश कुमार .. मंत्री सुनील कुमार की भी लगाई क्लास
Grok AI को लेकर बता देते हैं कि यह मल्टीपल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है और उन भाषाओं में जवाब भी दे सकता है। यह आपकी भाषा को समझता है और उसी भाषाशैली में जवाब भी दे सकता है। इसमें अशोभनीय शब्द भी शामिल हो सकते हैं।