पूरा देश आज ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) से जिस कदर चिंतित है, उस परिस्थिति को देखते हुए बिहार के मोतिहारी जिले के कुछ इंजीनियरों ने मिलकर एक ग्रीन एनर्जी स्टेशन स्थापित किया है। जहां सोलर आधारित एनर्जी से इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जाएगा । इस चार्जिंग स्टेशन का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के गन्ना विभाग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने किया। साथ ही इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज सिंह सहित कई नेता मौजद रहे।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी सब्सिडी
इस मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने इसके संस्थापक इंजीनिर आलम कि सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार और बिहार की नीतिश सरकार, दोनों ग्लोबल वार्मिग को लेकर काफी चिंतित है। जिसे लेकर बिहार में जल जीवन हरियाली चलाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा भी इस बार के बजट में प्रदूषण से मुक्ति के लिए कई तरह के योजनाओं को लाया गया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी सरकार काफी सब्सिडी दे रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को इस्तेमाल करें ।
पहला चार्जिंग स्टेशन
बता दें कि बिहार में सोलर एनर्जी से संचालित होने वाला मोतिहारी का यह पहला चार्जिंग स्टेशन है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टप इंडिया को एक नई गति देगी। वहीं इस उद्घाटन के मौके पर पहुचे कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने भी इस कार्य की जमकर सराहना की।