बिहार को विशेष राज्य के दर्जे (Bihar Special Status) की मांग और इससे जुड़ी राजनीतिक हलचल एक बार फिर से तेज होती दिख रही है। अपनी पुरानी राजनीतिक मांग को लेकर जहां नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने हलचल तेज कर दी है, तो चिराग पासवान ने भी विशेष दर्जे की मांग का समर्थन कर दिया है। विपक्ष की तरफ से तो यह मांग की ही जा रही है।
लेकिन इन सबसे इतर बिहार में NDA के साथी जीतन राम मांझी विशेष दर्जे की मांग को खारिज करते दिख रहे हैं। बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने वाले नेताओं को मांझी ने यहां तक कह दिया कि बिहार को विशेष दर्जे की मांग करना पत्थर पर सर पटकने जैसा है। मांझी ने विशेष दर्जे की मांग करने वाले बिहारी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि ये ठीक नहीं है।
बजट 2024: बिहार को मिल सकते हैं नए एयरपोर्ट, मेट्रो परियोजनाएं और मेडिकल कॉलेज
हाजीपुर में खादी उद्योग के एक कार्यक्रम में पहुंचे जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग बेमानी है। मांझी ने साफ़ किया की नीति आयोग ने ये कह दिया है कि किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा। ऐसे में बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग पत्थर पर सर पटकने जैसा है। और मांग करना ठीक नहीं है।




















