RANCHI : बीते दिन झारखंड सरकार ने अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान समेत पुरी टीम ने बीते शुक्रवार को पदभार संभाला। सरकार अल्पसंख्यकों के प्रति गंभीर है। सरकार धीरे-धीरे सभी बोर्ड व निगमन का गठन कर रही है। उक्त बातें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कही। वे शुक्रवार को अल्पसंख्यक आयोग के गठन के बाद आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इसके गठन हो जाने से अब छोटी-छोटी समस्याओं का निदान इस बोर्ड के माध्यम से हो जाएगा। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस मौके पर समारोह में आये अतिथियों को सम्मानित किया गया। प्रशंसकों की ओर से अध्यक्ष सहित अन्य को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि वह लोगों और सरकार के विश्वास पर खड़े उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन किया जाएगा।
इन्होंने ली शपथ
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, उपाध्यक्ष शमशेर आलम, ज्योति सिंह माथरू, सुशील मरांडी, वारिश कुरैशी, सफ्फार अंसारी, बरकत अली, इकरारउल हसन, सबिता टुडू ने शपथ ली।