Patna News : बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां, हाईकोर्ट की महिला कर्मी की बोरिंग रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल (ज्योति पुंज अस्पताल) में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका काजल मिलन मूल रूप से नवादा की रहने वाली थीं। वह गर्भवती थीं। प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें सोमवार को ज्योति पुंज अस्पताल में भर्ती कराया था।
Odisha College Student Suicide: छात्रा ने लिखा, HoD ने मांगे सेक्सुअल फेवर… मैं जी नहीं सकती
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की जान गई। उनका कहना है कि प्रसव के दौरान न केवल इलाज में लापरवाही बरती गई, बल्कि अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। इसको लेकर परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Bihar Cabinet Meeting : 30 एजेंडों पर लगी मुहर.. चुनाव से पहले विकास और सशक्तिकरण को मिला बल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत किन कारणों से हुई। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस संबंधित अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है।