RAMGARH : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत डटमा मोड़ स्थित एक घर में संदेहास्पद स्थिति में महिला का श’व पाया गया है। घर पर सिर्फ महिला और उसका तीन साल का बेटा था। पड़ोसियों ने इसकी सूचना कुज्जू पुलिस को दी। सूचना पाकर कुज्जू पुलिस मौके पर पहुंची महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस इस मामले में महिला शबनम के शौहर मो बेताब और उसके पड़ोसी अरमान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मो बेताब शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ कुज्जू ओपी क्षेत्र के डटमा मोड़ में किराए के मकान में रह रहा था। वहां ट्रक गैराज में रिपेयर का काम किया करता था। इस मामले में मांडू सर्किल इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा।
अचानक सचिवालय पहुंच गये CM नीतीश.. बोले- जल्दी-जल्दी सब काम करा लीजिये
सीएम नीतीश कुमार आज अचानक मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और...