मुरैना: 8 मार्च जिस दिन दुनिया महिला दिवस मना रही थी उसी दिन मुरैना के एक घर में देवी माने जाने वाली बेटी और मां ने रिश्तों को कलंकित कर अपने ही बीमार पति और पिता को बेरहमी से डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इसे लेकर मृतक के छोटे भाई जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि पत्नी, बेटी, साले और दामाद ने मिलकर हरेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पत्नी और बेटी हरेंद्र की पिटाई करते दिख रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम ग्वालियर में हुआ है। बता दें गांधी कॉलोनी में एक मजदूर हरेंद्र मौर्य की संदिग्ध मौत हो गई। बता दें शनिवार रात एक मजदूर हरेंद्र मौर्य (42 वर्ष) की मौत हो गई। मौत के हालात संदिग्ध हैं। हरेंद्र के छोटे भाई जितेंद्र मौर्य ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भाभी रचना, भतीजी, साले और दामाद ने मिलकर हरेंद्र की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। वे हरेंद्र को अस्पताल ले गए और लोगों को बताया कि उसने फांसी लगा ली है।
जितेंद्र ने बताया कि हरेंद्र के शरीर पर चोटों के निशान हैं, जो मारपीट की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने पुलिस को एक वीडियो भी दिखाया है। इस वीडियो में रचना और उसकी बेटी हरेंद्र को डंडे से पीटते दिख रहे हैं। वीडियो में एक लड़का भी है, जो हरेंद्र के पैर पकड़े हुए है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरेंद्र और रचना के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। जितेंद्र का कहना है कि रचना ने अपने बच्चों को भी पिता के खिलाफ भड़का रखा था। हरेंद्र की तीन बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
जितेंद्र का दावा है कि साला और दामाद ही हरेंद्र को अस्पताल लेकर गए थे। उन्होंने जानबूझकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। हरेंद्र का पोस्टमार्टम ग्वालियर में कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।