Ranchi: वर्ल्ड टीबी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत रांची में 24 मार्च 2023 को वर्ल्ड टीबी डे मनाया गया। सिविल सर्जन डा विनोद कुमार और डीटीओ डा एसके साबरी ने सिविल सर्जन कार्यालय से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रैली शहीद चौक होते हुए वापस सदर हॉस्पिटल तक आयी।
TB चैंपियन लोगों को जागरूक करना है
इस दौरान सभी को टीबी को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि टीबी का अब पूरी तरह से इलाज संभव है। बशर्ते की जांच और दवा पूरी ली जाए। टीम ने बताया कि अब टीबी चैंपियन लोगों को जागरूक करेंगे। प्रभात फेरी में चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम, डीपीसी, टीबी के कर्मी, राज्य के टीबी कर्मी, एएनएम, NGO REACH/Japaigo/WHP के कर्मी सहित TB Champions भी शामिल हुए। इस बार वर्ल्ड टीबी डे का थीम है Yes ! WE CAN END TB हाँ हमलोग टीबी समाप्त कर सकते है। इस संकल्प को सभी चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मियों ने दोहराया। वहीं सिविल सर्जन ने SNC Survey कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।